सहरसा जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। डायल 112 की टीम घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर गांव के समीप हुआ, जब एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खून से लथपथ युवक को तत्काल सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान कनरिया थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय भीखन सादा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, भीखन घर का एकलौता बेटा था और दूसरे राज्य में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके दो छोटे बेटे हैं। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि भीखन शनिवार दोपहर महिषी थाना क्षेत्र के कुंदह गांव स्थित अपनी ससुराल से निकला था। इसके बाद वह सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रंगिनियां गांव में अपने एक रिश्तेदार से मिलने गया। शाम को रिश्तेदार से मुलाकात के बाद वह अपने घर लौट रहा था, तभी बलवाहाट थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया।
डायल 112 के पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि युवक सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, बलवाहाट थानाध्यक्ष राजू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है।
