मुजफ्फरपुर शहर के खबरा गुमटी नंबर-6 के पास शनिवार की देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे लाइन पर एक युवती की ट्रेन से कटी हुई लाश बरामद की गई। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई।
मृतका की पहचान वैशाली जिले के बेला बलीगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुरी निवासी दीपक कुमार सिंह की 22 वर्षीय पुत्री सानिया कुमारी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।
परिजनों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सानिया कुमारी मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर बिहार पुलिस और एसएससी जीडी की तैयारी कर रही थी। हाल ही में वह बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में सफल हुई थी, लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीटी) में असफल हो गई थी।
बताया जा रहा है कि पीटी में असफल होने के बाद से वह मानसिक तनाव में थी। हालांकि इसके बावजूद वह लगातार मेहनत कर रही थी और रोजाना ग्राउंड में जाकर शारीरिक अभ्यास भी करती थी। आशंका जताई जा रही है कि शनिवार की देर शाम अभ्यास से लौटने के दौरान वह खबरा गुमटी नंबर-6 के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।
फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। बताया गया है कि सानिया अपनी छोटी बहन के साथ किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
