उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कैशलेस टिकट भुगतान की व्यवस्था लागू हो गई है। अब यात्री अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध गूगल पे, फोन पे, भीम यूपीआई जैसे ई-वॉलेट के माध्यम से भी टिकट का भुगतान कर पाएंगे।
उत्तराखंड रोडवेज की बसों में कैशलेस टिकट भुगतान की व्यवस्था लागू हो गई है। अब यात्री अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध गूगल पे, फोन पे, भीम यूपीआई जैसे ई-वॉलेट के माध्यम से भी टिकट का भुगतान कर पाएंगे। टिकट मशीन से क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट का भुगतान कर सकेंगे। एंड्रॉइड ई-टिकट मशीनें आने के बाद परिवहन निगम ने अब सभी डिपो की बसों में नई सुविधा शुरू कर दी है।
इससे खुले पैसे रखने सहित कई प्रकार की समस्याओं का समाधान भी होगा। हल्द्वानी डिपो के एआरएम एसएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यालय से क्यूआर कोड टिकट भुगतान की व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी हो गया है। रविवार से सभी टिकट मशीनों में नया फीचर अपडेट हो गया है। कैशलेस भुगतान करने के लिए यात्री अब परिचालक से क्यूआर कोड से भुगतान का विकल्प मांग सकते हैं।