Wednesday , November 27 2024

तेल में पानी की मिलावट का आरोप लगाते हुए युवक ने पेट्रोल पंप पर किया जमकर हंगामा

तेल में पानी की मिलावट का आरोप लगाते हुए एक युवक ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि हरिद्वार रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते ही युवक की स्कूटी बंद हो गई।

पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की मांग

युवक ने पहले पेट्रोल पंप पर हंगामा किया और इसके बाद वह कोतवाली पहुंच गया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एक सप्ताह पहले भी कई वाहनों में तेल डलवाने के बाद वाहन खराब हो गए थे। इसे लेकर पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा हुआ था।

पहले भी किया था हंगामा

हरिद्वार रोड पर एक स्कूल के पास एक पेट्रोल पंप है। करीब एक सप्ताह पूर्व इस पेट्रोल पंप पर कई वाहन चालकों ने हंगामा किया था। वाहन चालकों का आरोप था कि पेट्रोल और डीजल में मिलावट की गई है। जिसकी वजह से उनके वाहन खराब हो गए हैं।

पुलिस ने किसी तरह मामला कराया शांत

हंगामा बढ़ने पर पेट्रोल पंप को संचालक ने बंद कर दिया था। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया था। सोमवार को एक बार फिर इस तरह का मामला सामने आया है।

पेट्रोल डलवाते ही स्‍कूटी बंद

बेलड़ा गांव निवासी बिजेंद्र ने सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने सोमवार को उसने स्कूटी में पेट्रोल पंप पर तेल डलवाया था, लेकिन तेल डलवाने के बाद जैसे ही वह कुछ दूर चला तो उसकी स्कूटी बंद हो गई।

पेट्रोल पंप में मिलावट का आरोप

उसने तेल में मिलावट होने का आरोप लगाया। युवक ने आरोप लगाया कि तेल में की गई मिलावट से उसकी स्कूटी का इंजन खराब हो गया है। युवक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।