Friday , December 12 2025

रुद्रपुर के आजाद नगर में गैस का रिसाव का मामला सामने आया

गैस रिसाव की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके के लिए रवाना हुई।  रेस्क्यू कार्य के दौरान एसडीआरएफ के जवान भी गैस रिसाव की चपेत में आ गए।  प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से घटना हुई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था।

कबाड़ी के गोदाम में सिलेंडर रखा हुआ था, और गैस रिसाव होने के बाद वह मौके से भाग गया। एनडीआरएफ की टीम सिलेंडर को डिस्पोजल करने के लिए बुलाई गई है और सिडकुल क्षेत्र में 1 वन शक्ति मंदिर से आगे खाली मैदान पर सिलेंडर को डिस्पोजल किया जाएगा।