रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही उठापटक अब जल्द ही दिल्ली में दस्तक देने जा रही है. राज्य केसीएम भूपेश बघेल और राज्य स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं और जानकारी के अनुसार दोनों राहुल गांधी से मुलाकाता भी करेंगे. उनके साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पीएल पुनिया भी राहुल से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम बघेल सोमवार शाम को 8.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने जा रहे हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम की चर्चा थी और ढाई साल बीत जाने के बाद भी टीएस सिंह देव सीएम नहीं बनाए जाने की बात को लेकर नाराज चल रहे हैं.
सीएम भूपेश बघेल के ढाई साल 17 जून को पूरे हो गए हैं. ऐसे में एक बार फिर सीएम के बदले जाने को लेकर लगातार कयास लगाए जाते रहे हैं. सीएम की कुर्सी पर बघेल के बाद बैठने की दौड़ में सिंह देव का नाम सबसे आगे है. उनके समर्थन में कई विधायक व मंत्री भी हैं. लेकिन एक बड़ा तबका बघेल को ही सीएम बने रहने देना चाहता है.
वहीं कांग्रेस आलाकमान ने ढाई साल के फॉर्मूले पर कभी भी कुछ खुलकर बात नहीं की. न ही इस संबंध में कोई भी बयान जारी किया गया. वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पीएल पुनिया ने इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा था कि ऐसी कोई बात ही नहीं है. ढाई ढाई साल का कोई फॉर्मूला प्रदेश में नहीं है और न ही लागू किया जाएगा.
वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस संबंध में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई फॉर्मूला है तो उसकी जानकारी या तो दिल्ली को, सीएम को या फिर स्वास्थ्य मंत्री को होगी. उन्होंने कहा कि सभी बातें केवल और केवल कयासों पर ही निर्भर हैं.
वहीं अब मामले को तूल पकड़ता देख विपक्ष भी हमलावर हो रहा है. बीजेपी के अनुसार ढाई-ढाई साल के सीएम का फॉर्मूला कयास नहीं है और ये तय है कि ऐसा निर्णय लिया गया था. बीजेपी ने प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार की प्राथमिकता विकास करना नहीं है, इस सरकार की प्राथमिकता छत्तीसगढ़ नहीं है. इस सरकार की प्राथमिकता मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचना और कुर्सी बचाना ही है.