लखनऊ। को सेनानी विहार कॉलोनी स्थित गई APS अकादमी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डॉ.लाल रत्नाकर को जो देश के जाने माने चित्रकार,मूर्तिकार,साहित्यकार सामाजिक कार्यकर्ता को “रमा नारायण स्मृति डॉ अम्बेडकर सम्मान-2024-2025 को डॉ उनके उत्कृष्ट योगदान को समर्पित किया गया!
जिसमें संस्था के पदाधिकारियों द्वारा साल, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं चेक प्रदान किया गया!