Thursday , November 14 2024

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी से बुधवार को कानपुर में कल्याणपुर के होटल में दो युवकों ने किया गैंगरेप

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी से बुधवार को कानपुर में कल्याणपुर के होटल में दो युवकों ने गैंगरेप किया। फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। युवकों ने छात्रा को स्कूल के पास से अगवा किया था। उसके अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को होटल से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान झांसी निवासी लकी खान और सुहेब खान के रूप में हुई है। इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती शिवराजपुर निवासी पीड़िता (16) ने बताया कि कुछ माह पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती मडिया गोविंद चौराहा नवाबाद झांसी निवासी लकी खान से हुई थी। लकी खान ने मुलाकात का दबाव बनाया तो छात्रा ने मना कर दिया। इसपर उसने छात्रा के अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। बुधवार को छात्रा स्कूल जा रही थी तभी लकी और उसका दोस्त सुहेब खान उसे जबरन कार में बैठाकर कल्याणपुर के सरिता पैलेस ले आए। यहां पर कमरा बुक कराया और दोनों ने उसके साथ दरिंदगी की। फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। होटल से पुलिस को फोन पहुंचा तो पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।