विनोद यादव
सुल्तानपुर।कुदरत के कहर का फायदा कहा जाए या आंखों में धूल झोकना यह तो मनरेगा के अधिकारी ही बता सकते हैं जब लगातार दो दिनों से भीषण बारिश हो रही हो तो ऐसे में मनरेगा कैसे चल रहा यह बड़े आश्चर्य की बात हैं जनपद के
14 ब्लॉकों में 5788 मनरेगा मजदूरों ने आज की तारिख में आनलाईन हाजरी लगायी हैं। कहीं नालों के सफाई का कार्य चल रहा हैं तो कहीं नये चकमार्गो का निर्माण ऐसे समय चल रहा हैं जब चारों तरफ पानी भरा हैं और फसलें खड़ी हैं ।और कहीं तालाब का जब गांव की गलियों और तालाबों में पानी भरा तो मनरेगा मजदूर ईश्वरीय शक्ति बनकर भीषण बरसात में काम करते नजर आ रहें जनपद के टॉप 5 ब्लाकों की बात करें तो धनपतगंज में 1154 मजदूर, करौंदीकला में 1136 मजदूर, कूरेभार ब्लॉक में 683 मजदूर ,दूबेपुर ब्लॉक में 587 मजदूर ,दोस्तपुर में 526 मजदूरों की उपस्थिति आनलाईन आज दर्ज हैं* फोटो से फोटो खीचकर उपस्थिति दर्ज की गयी हैं या बरसात में ऐसे होनहार मजदूरों ने अपनी जान की प्रवाह किए बिना चकमार्गो,नालों, तालाबों में घुसकर साफ सफाई एंव खुदाई का कार्य किया यह तो जिले का जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकता हैं।