हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ डीजीपी अभिनव कुमार ने किया। चार दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर से 90 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। खिलाड़ियों और आयोजकों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने खेलों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया।
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि खेल न केवल एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और टीम वर्क की भावना भी पैदा करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना बनाए रखने की अपील की। वहीं,गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यपाल सिंह ने बताया कि यह चैंपियनशिप विश्वविद्यालय की खेल परंपरा को आगे बढ़ाने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के दौरान टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
बता दें कि बीते शुक्रवार को चैंपियनशिप के पहले दिन कई मैच खेले गए। जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, इस मौके पर खेल प्रेमियों और स्थानीय दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसके अतिरिक्त इस आयोजन ने हरिद्वार को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान दी है।