Flipkart App की मदद से ग्राहकों को Big Billion Days Sale से पहले ही सेल प्राइस पर कई स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका मिल रहा है। लिस्ट में Realme, Motorola और Infinix के कई डिवाइस शामिल हैं।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर जल्द Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है और इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स कम कीमत पर खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा। अच्छी खबर यह है कि सेल शुरू होने से पहले ही आप सेल की कीमत पर कई डिवाइसेज खरीद सकते हैं। यह मौका ग्राहकों को फ्लिपकार्ट ऐप में मिल रहा है और आप बाकियों से पहले कई डिवाइसेज सेल प्राइस पर खरीद सकते हैं।
बिग बिलियन डेज सेल का अर्ली ऐक्सेस पाने के लिए आपको किसी खास प्रकिया से गुजरने की जरूरत नहीं है और केवल फ्लिपकार्ट ऐप डाउनलोड करनी है। ऐप के होम पेज पर आपको सेल शुरू होने से पहले बिग बिलियन डील्स का फायदा उठाने से जुड़ा बैनर दिख जाएगा। इसपर टैप करने के बाद आपको चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर मिल रहीं डील्स स्क्रीन पर दिखने लगेंगी।
इनफिनिक्स के बजट स्मार्टफोन्स पर इतनी छूट
अगर आप नए बजट फोन की तलाश में हैं तो Infinix Hot 12 Play (4GB+64GB), Infinix Note 12 (6GB+64GB) और Infinix Smart 6 (2GB+64GB) को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। 11,999 रुपये कीमत वाले इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले को आप 7,199 रुपये में खरीद सकते हैं। इनफिनिक्स नोट 12 को 15,999 रुपये के बजाय 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इनफिनिक्स स्मार्ट 6 को 8,999 रुपये के बजाय 5,849 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।
धमाल डील्स में मोटोरोला फोन्स पर डिस्काउंट
48MP ट्रिपल कैमरा वाले Moto e40 को ग्राहक 10,999 रुपये के बजाय केवल 8,099 रुपये में खरीद सकते हैं। प्रीमियम फीचर्स वाला फोन चाहते हैं तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Moto Edge 30 को केवल 22,749 रुपये में खरीदने का मौका आपको मिल रहा है। यह फोन 32MP सेल्फी कैमरा और रियर पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आता है।
खास ऑफर्स के साथ खरीदें ये रियलमी फोन्स
15,999 रुपये कीमत वाले Realme 9i को ग्राहक 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, 108MP प्राइमरी कैमरा वाले Realme 9 (6GB+128GB) को 20,999 रुपये के बजाय केवल 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल में Realme C30 भी 8,499 रुपये के बजाय 5,799 रुपये में मिल रहा है। ध्यान रहे, यहां बताई गईं सभी कीमतों में बैंक ऑफर भी शामिल है, जो ऐक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स को मिलेगा।