
पोलैंड में मंगलवार को मिसाइल गिरने से हड़कंप मच गया था। दावा किया जा रहा था कि ये रूसी मिसाइलें हैं। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने मिसाइल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। बता दें कि पोलैंड में मिसाइल गिरने से दो नागरिकों की मौत हो गई थी।
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से जारी जंग अभी भी जारी है। रूस की तरफ से लगातार यूक्रेन पर मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। इन्हीं हमलों के बीच मंगलवार को दो मिसाइल पोलैंड में गिर गई। इस घटना में पोलैंड के दो नागरिकों की मौत हो गई। दावा किया जा रहा था कि रूस ने पोलैंड पर मिसाइल अटैक किया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में कुछ और ही सामने आया है।
समाचार एजेंसी एपी ने अमेरिका अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल यूक्रेन की थी। एजेंसी ने बताया कि शुरुआती निष्कर्षों से पता चलता है कि पोलैंड में जो दो मिसाइल गिरी थीं, वो यूक्रेन की थीं। दरअसल, यूक्रेनी सेना ने मिसाइल को रूस के जवाबी हमले का जवाब देने के लिए दागा था, लेकिन ये गलती से पोलैंड में गिर गई।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal