Friday , November 15 2024

‘टेस्ट क्रिकेट को इंडिया vs पाकिस्तान मैचों की जरूरत है’: बीसीसीआई सचिव जह शाह

जब से बीसीसीआई सचिव जह शाह ने यह बयान दिया है कि अगले साल एशिया कप के लिए भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा, तब से पड़ोसी मुल्क से तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। इस कड़ी में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान की सरकार टीम को सुरक्षा कारणों की वजह से भारत जाने की अनुमति नहीं देती तो क्या होगा? इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि आईसीसी के इस मामले में हस्तक्षेप ना करने से वह काफी निराश है।

रजीम राजा ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में बातचीत के दौरान कहा ‘क्या होगा अगर पाकिस्तान की सरकार पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों की वजह से भारत जाने की अनुमति ना दे। इस डिबेट की शुरूआत बीसीसीआई ने ही की थी। हमें उसका जवाब देना था। टेस्ट क्रिकेट को इंडिया vs पाकिस्तान मैचों की जरूरत है। आपने देखा कि एमसीजी में वर्ल्ड कप मैच के दौरान 90 हजार फैंस आए थे। मैं आईसीसी से थोड़ा निराश हूं। उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।’

वहीं पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस मुद्दे पर कहा ‘क्रिकेट की वजह से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते हमेशा बेहतर हुए हैं। भारतीय पाकिस्तान को भारत में क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं।’

बता दें, रमीज राजा समेत कई अन्य पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों ने इससे पहले भारत को वर्ल्ड कप ना खेलने की भी धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर अगले साल भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगी तो उनकी टीम भी भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी।

रमीज राजा ने कहा था ‘अगर पाकिस्तान भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा तो उसे देखेगा कौन? हमारा इस मामले पर स्टैंड साफ है, अगर भारतीय टीम यहां (पाकिस्तान) आती है तो हम वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। अगर वे नहीं आते हैं, तो वह हमारे बिना वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। हम इस पर आक्रामक रुख अपनाएंगे। हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है और यह तभी हो सकता है जब हम अच्छा प्रदर्शन करें। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में हमने भारत को हरा दिया। टी20 एशिया कप में हमने भारत को हराया। एक साल में, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाली टीम को दो बार हराया।’