विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने महाराष्ट्र के अलीबाग में 37.86 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है। यह उनकी अलीबाग में दूसरी संपत्ति है, जहां उनके पास पहले से ही एक आलीशान बंगला है। 14,740 वर्ग मीटर का यह प्लॉट जीरद गांव में अवास बीच के पास है।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने महाराष्ट्र के अलीबाग में जमीन खरीदी है। इन दोनों के पास पहले से ही अलीबाग में एक आलीशान बंगला है और अब एक बार फिर इन्होंने अलीबाग में जमीन में इनवेस्ट किया है।
दोनों के पास पहले से ही कई शानदार प्रॉपर्टीज हैं। मुंबई के अलावा गुरग्राम में भी विराट कोहली के पास आलीशान बंगला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट ने इस बार जीरद गांव में जमीन खरीदी है जो अवास बीच के पास है। इस जमीन की कीमत 37.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा स्टाम्प ड्यूटी 2.27 करोड़ और रजिस्ट्रेशन फीस 30,000 बताई गई है। ये प्लॉट 14,740 स्क्वायर मीटर का बताया जा रहा है।
लंदन हो चुके हैं शिफ्ट
विराट और अनुष्का ने बेशक अलीबाग में जमीन में निवेश किया हो, लेकिन ये दोनों लंदन में शिफ्ट हो चुके हैं। दोनों अधिकतर समय लंदन में ही रहते हैं। कोहली को जब भारत में क्रिकेट खेलना होता है या उनका कोई निजी काम होता है तभी वह भारत आते हैं नहीं तो अधिकतर समय में अपने परिवार के साथ लंदन में ही रहते हैं। उनकी मां और भाई विकास कोहली उनके गुरुग्राम स्थित घर में रहते हैं।
साल 2022 में कोहली और अनुष्का ने अलीबाग में ही आठ एकड़ जमीन खरीदी थी जिसकी कीमत उस समय 19.24 करोड़ रुपये थी। इस जमीन पर दोनों ने एक आलीशान बंगला बनाया है और मौका मिलने पर वहां खाली समय बिताने भी जाते हैं।
तीसरे वनडे पर नजरें
विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच इंदौर में रविवार को खेला जाना है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी। कोहली ने वडोदरा में खेले गए पहले मैच में 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में वह फेल रहे थे। कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं। बीते छह मैचों में कोहली ने पांच में 50 से ज्यादा का स्कोर किया है जिसमें दो शतक शामिल हैं।
