पुणे. महाराष्ट्र स्थित पुणे में पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि पुणे रेलवे स्टेशन क्षेत्र से 14 वर्षीय एक लड़की का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया. इसके बाद शहर में कई जगहों पर उसके साथ बलात्कार किया गया. जांच के दौरान छह ऑटोरिक्शा चालकों और रेलवे के दो कर्मचारियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
वानवाड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दीपक लगाड ने कहा कि पहले पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. लगाड ने कहा, ‘शिकायत की जांच के दौरान हमने रविवार को लड़की का पता लगाया. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण किया गया और उसके साथ बलात्कार किया गया.’
बताया गया कि लड़की 31 अगस्त को अपने घर से निकली और पुणे रेलवे स्टेशन आई जहां से वह अपने दोस्त से मिलने के लिए ट्रेन में चढ़ने जा रही थी. तभी आरोपी ऑटोरिक्शा चालकों ने लड़की को देखा और समझा कि वह अकेली है. उससे कहा कि वह जो ट्रेन खोज रही है वह अगले दिन मिलेगी. लड़की के अनुसार ऑटोरिक्शा चालकों ने उससे रात में उसके रुकने के लिए इंतजाम करने का वादा करके उनके साथ चलने के लिए कहा.’
लगाड ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि ऑटोरिक्शा चालकों ने बाद में शहर में कई जगहों पर लड़की का कथित तौर पर दुष्कर्म किया. अधिकारी ने कहा- ‘भारतीय दंड संहिता और पास्को अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ऑटोरिक्शा चालकों और रेलवे के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित सभी आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.’
रेलवे के पुणे मंडल के संभागीय सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘यह मामला स्थानीय पुलिस के पास है और हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.’
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal