Sunday , November 17 2024

MPPEB भोपाल ने शिक्षकों की भर्ती के लिए आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन किया जारी

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB), भोपाल ने राज्य में माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 (TET 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एमपीपीईबी के टीईटी 2023 नोटिफिकेशन अनुसार, उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन 01 मार्च 2023 से किया जाएगा। एमपी टीईटी 2023 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी नए साल में 12 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। ध्यान रखें कि मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2023 निर्धारित की गई हैं। वहीं भरे गए आवेदन पत्र में संशोधन करने  का मौका एक फरवरी 2023 तक दिया जाएगा। एमपी टीईटी 2023 में आवेदन वालों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म भरने  से पहले एमपीपीईबी की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। आगे देखिए टीईटी 2023 की प्रमुख आवेदन शर्तें-

एमपी टीईटी 2023 की IMP तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 12-01-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 27-01-2023
आवेदन में संशोधन की लास्ट डेट – 01-02-2023
शिक्षक पात्रता परीक्षा की डेट – 01 मार्च 2023 से शुरू होगी।

आवेदेन शुल्क – अनारक्षित वर्ग के लिए 600 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए कुल 300 रुपए। अभ्यर्थियों को यह शुल्क प्रति प्रश्नपत्र के हिसाब से जमा कराना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को 60 रुपए पोर्टल शुल्क या सिटीजेन यूजर के माध्यम से लॉगइन करने पर 20 रुपए अदा करने होंगे।

माध्यमिक शिक्षक भर्ती में आवेदन योग्यता : संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि द्वितीय श्रेणी के साथ बीएड या उसके समकक्ष योग्यता जरूरी है। वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्ह होने के लिए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंक व अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। दूसरे राज्यों आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लि अर्हकारी योग्यता 60 फीसदी निर्धारित की गई है। आगे देखिए पूरा नोटिफिकेशन।

उच्च माध्यमिक शिक्षक का वेतनमान – 36000+ महंगाई भत्ता। चयनित अभ्यर्थियों को परिवीक्षा अवधि का वेतन भी देय होगा।