उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर जारी रहेगी। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहेगी। वहीं 29 और 30 दिसंबर को पहाड़ के तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। मंगलवार को मैदानी इलाकों में घना कोहरा और बफीर्ली हवाएं चली।

जिसकी वजह से शीत दिवस जैसी स्थिति रही। मौसम निदेशक बिक्रमसिंह के मुताबिक दो दिन और ऐसी स्थिति रहेगी। मैदानी इलाकों में रुड़की, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। यहां पर तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री नीचे चला गया है। वहीं स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। दून का तापमान अधिकतम 23 और न्यूनतम सात डिग्री बना है।
29-30 कोबारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 दिसंबर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में 3000 मीटर ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal