नई दिल्ली: बच्चे हों या बड़े, इन दिनों सभी पर इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाने का जोश सवार है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड काफी हिट है. इसके साथ ही ‘बीटीएस वीडियो’ को भी इग्नोर नहीं किया जा सकता है. आज-कल एक फनी बीटीएस वीडियो काफी वायरल हो रहा है
सड़क पर वीडियो बना रही थीं लड़कियां इस पर 3 लड़कियों का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस फनी वीडियो को देखकर ही पता चल रहा है कि यह एक ‘बीटीएस’ यानी ‘बिहाइंड द सीन्स’ वीडियो है. 3 लड़कियां दुनिया से बेखबर होकर अपना रील्स वीडियो शूट कर रही थीं और कोई चौथा शख्स उन तीनों का वीडियो बना रहा था.
इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लड़कियां डांस वीडियो शूट कर रही थीं. वे डांस भी काफी फनी तरीके से कर रही थीं. जब दो लड़कियां डांस कर रही होती थीं, तब तीसरी उन दोनों का वीडियो शूट कर रही होती थी. यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा था और इसे देखकर सोशल मीडिया पर इनका काफी मजाक उड़ रहा है.
m
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal