लंदन: यूनाइटेड किंगडम से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने जबरन अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट करवाया, जिससे युवती को काफी दर्द और अपमान सहना पड़ा. युवती ने बताया कि वर्जिनिटी टेस्ट के वक्त उसे ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई उसका रेप कर रहा हो.
शख्स ने अपनी बेटी का वर्जिनिटी टेस्ट इसलिए करवाया क्योंकि वो उसकी शादी बांग्लादेश में रहने वाले उसके कजिन से करना चाहता था. युवती की उम्र इस वक्त 19 साल है. उसने कहा कि मैं आज भी उस खौफनाक घटना को याद करके डर जाती हूं.