Monday , August 19 2024

आज का राशिफल १३ सितम्बर २०२१

मेष
किसी बड़े प्रोजेक्ट में धन लगाएंगे तो लाभ अर्जित करेंगे। जान-बूझ.कर लोग नुकसान पहुंचाना चाहेंगे. दिन बढ़िया रहेगा। दृढ़ता से बात रखें, अधिकारी सहमत होंगे परिजन सहयोग करेंगे | प्रेमी या प्रेमिका में साथ डेट पर जा सकते हैं।

वृष
इनकम बढ़िया होगी।अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करें। मित्रों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा. खर्चों में कमी आएगी, जिससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी. विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है. आपकी इच्छाएं जल्द पूरी होंगी . आपको कोई जलन की भावना से नुकसान पहुंचा सकता है।
मिथुन
काम की अधिकता से स्वास्थ्य प्रभावित होगा .अपने लिए समय निकालना मुश्किल होगा। लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड सकता है . नए सौदे लाभदायी रहेंगे. प्रियजन से मुलाकात सुखद रहेगी . आज गुलाबी रंग आपके लिए लाभकारी हैं .प्रेमी प्रेमिकाएं आज रोमेंटिक होंगे।

कर्क
मन में अच्छे विचार आएंगे। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी .समय अनुकूल रहेगा .स्वास्थ्य में ताजगी बनी रहेगी . किसी से अचानक मुलाकात मजबूत रिश्ते में बदल सकती हैं . वित्तीय मामले में सोचकर निर्णय लें . किसी धार्मिक संस्था में सेवा संबंधी योगदान रहेगा।

सिंह
बुजुर्गों की अनदेखी ठीक नहीं.अडने के बजाय समझौतावादी नीति अपनाएं. इनकम में बढ़ोतरी होगी। वाणी पर काबू . जिसे चाहते हैं उसके साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा . बच्चों के कैरियर को लेकर कोई चिंता रह सकती है। किसी पर संदेह करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।
कन्या
इनकम ठीक ठाक होगी। आपकी कामयाबी में आपके करीबी लोगों का योगदान रहेगा. धार्मिक आयोजन सुखद रहेंगे.बेरोजगारों को मनचाहा काम मिलने के आसार है . परिवार के लोगों के साथ भी महत्वपूर्ण योजनाओं को बनाने संबंधी विचार-विमर्श में व्यतीत होगा।

तुला
धन, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। रोजी रोजगार की दिशा में प्रगति होगी। व्यापार में कुछ नया होगा।किसी सफर पर जा सकते हैं। वाहन प्रयोग में सावधानी रखें। मानसिक चिंताएं दोपहर बाद कम हो जाएंगी। पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी। प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए आज का दिन शुभ होगा।

वृश्चिक
परिणय चर्चाओं में सफलता मिल सकती हैं. रूठे दोस्तों को मना लेंगे. प्रतियोगी परीक्षा में सफल होंगे . लेखन और कला से जुड़े लोगों को सम्मान मिल सकता हैं. लाभदायी सौदे हाथ लग सकते हैं . इनकम ठीक ठाक होगी। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।
धनु
सुख-सुविधा पर खर्च करेंगे . दिन शुभ रहेगा। ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाएंगे.सहयोगियों से बनाकर चलें . जिसे चाहते हैं उसके साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा . परिवार से कोई अच्छी खबर आ सकती है। प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहें। कहीं लंबे सफर पर जा सकते हैं।
मकर
भाग्योदय संभव हैं .ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। नई तकनीक के प्रयोग से काम में निखार आएगा .योजना पूरी करने के लिए जोखिम उठाएंगे . युवाओं को इच्छित नौकरी मिलेगी . कुछ जमीन जायदाद से जुड़े मामलों पर ध्यान देंगे। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। आज अल्प आहार ही रखें।
कुंभ
बुजुर्गों के अनुभव का लाभ मिलेगा .भावनात्मक संबंधों में सावधानी बरतें, प्रतिष्ठा धूमिल हो सकती है. व्यापारिक निर्णयों में कठोरता जरुरी है . . सिर्फ वर्तमान गतिविधियों पर ही अभी ध्यान केंद्रित रखें . चोट या दुर्घटना आदि होने जैसी आशंका बन रही है।
मीन
बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यापारी वर्ग नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। अविवाहित वैवाहिक चर्चा में सफलता से उत्साहित होंगे . खर्च की अधिकता रहेगी .सेहत में गिरावट होगी . काम में समय की पांबदी का ध्यान रखें. युवाओं को नए रोजगार मिलेंगे . गर्मी से अपना बचाव करें।

पं सुभाष पाण्डेय