नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शादी वाले वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं . दूल्हा-दुल्हन की शरारतें हों या उनके भाई-बहनों की चुहलबाजी, सास-बहू का रिश्ता हो या मां-बाप के साथ बिताए हुए इमोशनल लम्हे, इस तरह का हर वीडियो खूब शेयर किया जाता है. इन दिनों इंस्टाग्राम पर दुल्हन की विदाई का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन की बहन दूल्हे को धमकी देते हुए नजर आ रही है.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दुल्हनिया नाम का अकाउंट है. इस अकाउंट पर प्री वेडिंग वेडिंग और पोस्ट वेडिंग वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो काफी इमोशनल कर देते हैं तो कुछ चेहरे पर मुस्कुराहट ला देते हैं. यह वीडियो दुल्हन की विदाई और उसके कार में बैठ जाने के बाद बनाया गया था.
वीडियो में दूल्हा-दुल्हन कार में बैठे हुए हैं और आस-पास दुल्हन के मायके वाले खड़े हुए हैं. दुल्हन सबको ‘बाय’ बोलकर वहां से निकलने की तैयारी में थी. तभी उसकी बहन चिल्लाकर कहती है- जल्दी जाओ वरना रोक लेंगे. यह सुनते ही दूल्हा फटाफट कार स्टार्ट कर अपनी दुल्हन को वहां से ले जाता है.