Thursday , November 14 2024

अगर आप OnePlus 11 5G फोन को खरीदने के लिए बेताब हैं, तो आपका यह इंतजार अब होगा खत्म..

अगर आप OnePlus 11 5G फोन को खरीदने के लिए बेताब हैं तो आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है। अब लॉन्च के एक हफ्ते बाद कल यानी 14 फरवरी से स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो रही है। बता दें, स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। आप कल से स्मार्टफोन को अमेजन और वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं फोन को खरीदने से पहले इसके दमदार फीचर्स और इसके कीमत के बारे में विस्तार से। 

ऐसा है फोन का डिस्प्ले 
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ Samsung LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 20.1:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। OnePlus 11 5G फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और यह Oxygen OS 13 पर चलता है। 

5,000mAh की बैटरी से लैस है फोन
दूसरी ओर वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है। यह 100W के SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं ये 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 32MP पोर्ट्रेट सेंसर से लैस है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रेड केबल क्लब मेंम्बर्स के लिए 2,000 रुपये की छूट
OnePlus 11 5G के 8GB RAM+128GB ROM मॉडल की कीमत 56,999 रुपये है। जबकि इसके 16GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। इसके अलावा, वनप्लस ने रेड केबल क्लब के मेंम्बर्स के लिए 2,000 रुपये के छूट का ऐलान किया है। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए फोन खरीदने पर एडिशनल 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट है।