Friday , November 29 2024

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल में स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ फोन को भारी छूट पर खरीदने का मिल रहा मौका

फ्लिपकार्ट अपनी बिग सेविंग डे सेल में एक से बढ़ कर एक डील पेश कर रहा है। इस सेल में स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन को भारी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। खास बात ये है कि आज Moto G32 को सेल में 7000 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इस पर मिल रहे ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं। Moto G32 पर मिलने वाले ऑफर्स  Moto G32 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 18,999 रुपये है। लेकिन इसे 36 फीसद डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इस फोन पर 7,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन को SBI के क्रेडिट कार्ड से EMI पर लेने पर आपको 1,250 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। Flipkart Axis बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा EMI भी दी जा रही है। इसके लिए आपको 422 रुपये हर महीने देने होंगे। Moto G32 के फीचर्स  फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 405 ppi पिक्सेल डेंसिटी के फीचर्स के साथ आता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Moto G32 में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट शामिल है। वहीं फोन के फ्रंट में क्वाड बायर फिल्टर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।