लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी के रूप मे दो उम्मीदवार उतारे हैं। महेश चंद्र को भाजपा का ही प्रत्याशी माना जा रहा है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा था कि अभी कुछ ही देर में 11वें प्रत्याशी का पता चल जाएगा। भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशियों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं। परिषद की 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 21 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।
इसके पहले सपा के दो उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal