Saturday , November 30 2024

आप सौंफ की मदद से टेस्टी शरबत बना सकते हैं, जानें बनाने का तरीका..

गर्मी के मौसम में पेट को ठंडा रखने के लिए सौंफ काफी फायदेमंद साबित होती है। आप सौंफ को खाने में शामिल कर सकते हैं। आप इसकी मदद से टेस्टी शरबत बना सकते हैं। जानें बनाने का तरीका- गर्मी के मौसम में अक्सर उन चीजों को खाने-पीने की सलाह दी जाती हैं, जिनकी तासीर ठंडी हो। सौंफ उन चीजों में से एक है। गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचने के लिए सौंफ का शरबत बेस्ट है। ये शरीर को ठंडा रखने के साथ ही हाइड्रेट भी करता है। बॉडी के तापमान को कंट्रोल करने के लिए आप रोजाना के रूटीन में इस ड्रिंक को पी सकते हैं। यहां देखिए इसे बनाने का तरीका- कैसे बनाएं सौंफ का शरबत सामग्री इसे बनाने के लिए आपको चाहिए… सौंफ इलायची काली मिर्च खस-खस शक्कर पानी और बर्फ कैसे बनाएं  सौंफ का शरबत बनाने के लिए आप इसके पाउडर को पहले से ही तैयार करके रख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म करें और फिर इसमें सौंफ को रोस्ट करें। इसके बाद इसमें इलायची डाले और इसे भी ड्राई रोस्ट करें। अब एक मिक्सर में इसे डालें और फिर इसमें खस-खस, शक्कर, और काली मिर्च डालें। इसे अच्छे से ब्लेंड करें और फिर एक पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें। इसे आप 6 महीने के लिए आराम से स्टोर कर सकते हैं। जब भी शरबत बनाना हो तो एक गिलास पानी में एक चम्मच पाउडर को मिलाएं और फिर इसमें बर्फ डालकर सर्व करें।