Thursday , November 14 2024

UP के 65 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

यूपी के 65 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 51 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में मॉनसून सक्रिय और पूर्वी क्षेत्र में सामान्‍य रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इनमें मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, औरैया, लखनऊ, कासगंज, गौतमबुद्धनगर, झांसी, कानपुर नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, फतेहपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, शामली और अमेठी शामिल हैं। प्रदेश की कई नदियों के जलस्‍तर में भी बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बरेली, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, मथुरा, आगरा और हाथरस में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के 51 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश का अलर्ट यूपी के गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, बलरामपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली आदि जिलों और इनके आसपास के इलाकों में बारिश होने की सम्‍भावना है।