Friday , December 13 2024

उत्तराखंड: लोअर पीसीएस भर्ती के लिए आज से करें आवेदन

लोअर पीसीएस भर्ती के लिए आज शनिवार से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। राज्य लोक सेवा आयोग ने शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग शुक्रवार से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) आवेदन शुरू करने जा रहा है। इसका विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि लोअर पीसीएस भर्ती के लिए चार जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन कर सकेंगे।