गोरखपुर, 20 जुलाई।।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के बैनर तले “जिसकी जितना संख्या भारी, उसकी उतना हिस्सेदारी” और “जनगणना कराओ आरक्षण कोटा बढ़ाओ” सम्मेलन में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों, वंचितों, दलितों,किसानों, मजदूरों की अधिकार और सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है।जननायक राहुल गांधी ने नारा दिया है कि जिसकी जितनी आबादी है उसकी उतनी भागीदारी होना चाहिए।

भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौ.लौटन राम निषाद ने कहा कि जब सरकार एससी, एसटी, धार्मिक अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन, फारसी,रेसलर) और किन्नरों की जनगणना कराती है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव सोशलिस्ट ने कहा कि भाजपा बांटों और राज करो की नीतियों पर चलती है और जाति से जाति को लड़ाकर पिछड़ों, दलितों की ताकत को कमजोर करने का काम करती है।उन्होंने कहा कि मण्डल कमीशन की विरोधी भाजपा और आरएसएस कभी पिछड़ों की भलाई नहीं कर सकती।

संगठन मंत्री अनिल यादव ने जातीय अभिमान को त्याग कर वर्गीय एकता और स्वाभिमान को मजबूत करने का आह्वान किया। सम्मेलन को फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र निषाद महरा,प्रदेश महासचिव अशोक कश्यप,यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र निषाद धनुष,पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध यादव,डॉ. सुरहिता करीम,सुभाष जायसवाल, प्रदीप प्रजापति, राकेश यादव, अशोक निषाद, अमरनाथ यादव, मनोज कुमार निषाद,अमरेंद्र मल्ल,स्नेह लता गौतम आदि ने सम्बोधित किया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal