Tuesday , December 26 2023

अरुण यादव बने यादव महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक आंदोलन के जरिए समाज की कुरीतियां मिटाने का संकल्प

लखनऊ। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वाराणसी निवासी अरुण यादव को बनाया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.स्वप्न कुमार घोष एवं राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह यादव ने आदेश जारी कर दिया है।वाराणसी निवासी प्रमुख समाजसेवी अरुण यादव अभी तक प्रांतीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह राज्यसभा के पूर्व उप सभापति श्यामलाल यादव के पुत्र हैं और काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें नई जिम्मेदारी देते हुए महासभा की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों को गति देने का निर्देश दिया है। यह भी कहा कि जल्द से जल्द सभी जिलों में नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाए। ताकि महासभा की ओर से चलने वाली गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन हो सके|नवनियुक्ति प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि वह समाज के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास को प्राथमिकता देंगे।क्योंकि शिक्षा से ही समाज का समुचित विकास किया जा सकता है। इसलिए समाज के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रदेश के हर जिले में चलाएंगे। इसी तरह सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए भी अभियान चलाएंगे। इसके तरह शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाएगी। समाज के सुविधा संपन्न लोगों की मदद से गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराई जाएगी।लोगों के बीच यह जागरूकता लाने की भी कोशिश होगी कि विवाह में दहेज का पूरी तरह से खात्मा किया जाए। विभिन्न कार्यक्रमों में दिखावे के नाम पर होने वाली फिजूलखर्जी को भी रोकने के लिए जिले-जिले कार्यक्रम चलाया जाएगा।

कौन हैं अरुण यादव

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल यादव के बेटे वाराणसी निवासी अरुण यादव छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्रीधारी अरुण यादव वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, भारतीय खाद्य निगम बोर्ड के निदेशक, इंडियन फेडरेशन ऑफ स्माल एंड मीडिएम न्यूज पेपर्स के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व प्रदेश संजोजक भी रह चुके हैं।