फर्क इंडिया
डेस्क. भगवान बद्रीनाथ को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ स्वामी अच्युतानंद ने थाने में तहरीर दी है। मामले को साजिश बताते हुए अच्युतानंद तीर्थ का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है, उससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है।

इस तरह के बयान से हिंसा भड़क सकती है। उन्होंने बताया कि भगवान बद्रीनाथ मंदिर को प्राचीन बौद्ध मठ बताने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ तहरीर दी है।
स्वामी अच्युतानंद ने पुलिस से मौर्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में स्वामी अच्युतानंद तीर्थ ने बताया कि 28 जुलाई को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि बौद्ध मठ तोड़कर बद्रीनाथ धाम बनाया गया था।
इस बयान से वह काफी आहत हुए हैं। उनका आरोप है कि मौर्य बिना किसी साक्ष्य एवं आधार के हिन्दुओं की धार्मिक भावना भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने की भावना और साजिश के तहत उक्त बयान दिया गया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal