फर्क इंडिया
डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। अपने कोचिंग स्टाफ में टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए एंडी फ्लावर को अपनी टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। वहीं अब ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि टीम के साथ महान पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स भी जुड़ सकते हैं जो बतौर मेंटोर टीम के साथ अपनी भूमिका को निभा सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ से डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन का कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म होने के साथ उसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं उन्होंने टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे संजय बांगर के साथ भी अपने अनुबंध को समाप्त कर लिया है।
फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन में प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीतने वाली आरसीबी की टीम में एक से एक बड़े खिलाड़ी खेलते हुए देखने को मिले हैं, लेकिन टीम का प्रदर्शन प्रत्येक सीजन में उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला।
एबी डीविलियर्स का रहा है आरसीबी से खास लगाव
एबी डीविलियर्स का आरसीबी टीम से एक खास लगाव आईपीएल में रहा है। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए लंबे समय तक खेला है और इस कारण आरसीबी फैंस भी उनकी वापसी को लेकर काफी खुश जरूर होंगे। एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में सिर्फ 2 टीमों के लिए खेला है, जिसमें एक दिल्ली कैपिटल्स और दूसरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है। आरसीबी के लिए डीविलियर्स ने 156 मैचों में खेलते हुए 41.20 के औसत से 4491 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतकीय और 37 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।