लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा के वर्ष-2023 का द्वितीय सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया। पांच उपवेशनों मे सदन की कार्यवाही कुल 30 घण्टे 23 मिनट चली। जिसमें 40 और 20 मिनट यानी दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कुल 29 घण्टे 23 मिनट चली। कार्यवाही के दौरान कुल प्राप्त प्रश्न-3348, स्वीकृत तारांकित प्रश्न 361, अतारांकित प्रश्न 2666, इनमें कुल 988 प्रश्न उत्तरित हुए। 2082 प्रश्न (62.20 प्रतिशत) आनलाइन प्राप्त हुए। इसी प्रकार सरकार से वक्तव्य मांगने वाले नियम-51 के अन्तर्गत 608 सूचनाएं प्राप्त हुई। इनमें वक्तव्य के लिए 17, केवल वक्तव्य के लिए 06 एवं ध्यानाकर्षण के लिए 311 सूचनाएं तथा 274 सूचनाएं अस्वीकार किए गए।

07 अगस्त से प्रारम्भ हुए 18वीं विधान सभा के वर्ष-2023 के द्वितीय सत्र में नियम-300 के अर्न्तगत कुल प्राप्त सूचनाओं की संख्या 13 स्वीकृत सूचनाएं 04 अस्वीकृत 09 रही। नियम-301 के तहत कुल 450 सूचनाएं प्राप्त हुई। जिनमें 279 स्वीकृत एवं 171 अस्वीकृत हुई। नियम-311 के अर्न्तगत कुल प्राप्त सूचनाओं की संख्या 05 अस्वीकृत 05, नियम-56 के अन्तर्गत कुल 85 सूचनाएं प्राप्त हुई, 12 ग्राहयता हेतु सुनी गयी तथा 11 सूचनाओ पर ध्यानाकर्षण किया गया।
नियम-103 के अंतर्गत कुल प्राप्त 18 प्रस्तावों में ग्राह्य प्रस्ताव 16 व आग्राह्य 02 रहे। सदन में प्रस्तुत कुल प्रस्तावों की संख्या 07,वापस लिए गए प्रस्तावों की संख्या 03, सदन में प्रस्तुतिकरण के समय प्रस्ताव देने वाले सदस्य के उपस्थिति न रहने के कारण व्यपगत प्रस्तावों की संख्या 04, सदन में
इस सत्र में कुल-524 याचिकाएं प्राप्त की गयी। जिसमें 387 ग्राह्यता के उपरान्त स्वीकार की गयी। नियम के अन्तर्गत न होने के कारण अग्राह्य 95, व्यपगत एवं विलम्ब से प्राप्त याचिकाओं की संख्या 42 रही।

कुल 13 विधेयक विचारण एवं पारण के लिए प्रस्तुत किए गए
1- उ0प्र0 दण्ड विधि (अपराधों का शमन और विचारणों का उपशमन) (संशोधन) विधेयक 2023,
2- उ0प्र0 नागर स्थानीय स्वायत्त शासन विधि (संशोधन) विधेयक 2023,
3- उ0प्र0 नगर पालिका (संशोधन) विधेयक 2023,
4- उ0प्र0 कृषि उत्पादन मण्डी (संशोधन)विधेयक 2023,
5- उ0प्र0 नगर योजना और विकास (संशोधन)विधेयक 2023,
6- उ0प्र0 माल और सेवा कर (संशोधन)विधेयक 2023,
7- उ0प्र0 निजी विश्वविद्यालय (संशोधन)विधेयक 2023,
8- उ0प्र0 निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक-2023,
9- उ0प्र0 शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023,
10- उ0प्र0 कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय (संशोधन)विधेयक 2023,
11- उ0प्र0 जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यागं राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2023,
12- उ0प्र0निजी विश्वविद्यालय (तृतीय संशोधन)विधेयक 2023,
13- उ0प्र0राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज (संशोधन) विधेयक 2023का पारण किया गया।

सभी दलीय नेताओं के सहयोग की प्रशंसा की
विधानसभा मा0 अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रदेश के मा0 मुख्य मंत्री व नेता सदन योगी आदित्यनाथ सहित नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी) अपना दल (एस) के नेता, राम निवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के नेता, राजपाल सिंह बालियान, निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के नेता, अनिल कुमार त्रिपाठी, भारतीय सुहेलदेव पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता श आराधना मिश्रा ‘मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया, बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह सहित सभी दलीय नेताओं के सहयोग की प्रशंसा की।
इस उपवेशन में हुई कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष की तरफ से उठाये गये नियम 51 56 301 एवं अन्य सूचनाओं, बिलों के पारण और बहसों पर समाधान परक उत्तर देकर सदन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने मंत्रिमण्डल के सदस्यों को निरंतर सदन में उपस्थित रहकर उत्तर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal