Thursday , November 28 2024

बैकफुट पर आया कॉरपोरेशन

लखनऊ।। बैकफुट पर आया कॉरपोरेशन पावर कॉरपोरेशन आखिरकार बैकफुट पर आ गया है। बृहस्पितवार को उत्तरप्रदेश स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (यूपीएसएलडीसी)पर विद्युत आपूर्ति संबंधी सूचनाएं अपडेट करना शुरू कर दिया है।

 

मंगलवार को यूपीएसएलडीसी ने विद्युत आपूर्ति संबंधी सूचनाएं वेबसाइट से हटा दिया था। इस पर उपभोक्ता परिषद ने याचिका लगाने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए और बृहस्पतिवार को सूचना अपडेट करना शुरू कर दिया। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बारिश होने की वजह से निधारित शिड्यूल से अधिक बिजली दी जा रही है। यूपीएसएलडीसी रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे के बजाय 20 घंटे 9 मिनट बिजली दी गई। नगर पंचायत को करीब 22 घंटे 29 मिनट, तहसील मुख्यालय को 23 घंटे बिजली दी गई है।