Tuesday , August 13 2024

खतौनी की जमीन पर चहरदीवारी उठाना बुजुर्ग को पड़ रहा मंहगा ,दबंग दे रहें धमकी

संवाददाता सुल्तानपुर


सुल्तानपुर।।राजस्व विभाग की हीलाहवाली कहें उक्त लोगों का प्रशासन से हटता डर आखिर क्षेत्रीय लेखपाल एंव राजस्व निरीक्षक के द्वारा जब मौके पर जाकर गाटा संख्या 178 रक्बा 0.1720 का स्थलीय निरीक्षण कर सीमांकन करा दिया गया हो और मौके पर खूटा नसब करा दिया गया हो तो फिर क्यूं खतौनी की जमीन पर निर्माण कर रहें भूस्वामी को रोका जा रहा हैं। मामला सुल्तानपुर जिले के बल्लीपुर खेड़ी तहसील सदर का हैं जहां राम कुबेर तिवारी अपने खतौनी की जमीन पर निर्माण कर चहरदीवारी बना रहें हैं।पीडित राम कुबेर ने बताया कि गांव के ही श्रवण तिवारी पुत्र राम शंकर के द्वारा हमारी खुद की जमीन पर हो रहें निर्माण के कार्य को रोककर प्रभावित किया जा रहा। पीडित ने बताया की जब हम अपनी खतौनी की जमीन पर चहरदीवारी का निर्माण कार्य करा रहें थें तो उक्त गणों द्वारा एकराय होकर अमादा फौजदारी एंव जान से मारने की धमकी विपक्षीगणो द्वारा दी गयी थी जिसकी शिकायत स्थानीय थाना एंव पुलिस अधीक्षक से किया हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गयी।पीडित राम कुबेर तिवारी ने मीडिया के सामने बताते हुए कहां कि पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र दिया हैं जिसमें विपक्षीगणो द्वारा मारपीट ,जबरन कब्जा ,एंव छिनौती का मामल हैं।ऐसे में देखना यह हैं कि खतौनी की जमीन पर चहरदीवारी करा रहें राम कुबेर तिवारी से राजस्व विभाग एंव प्रशासन कितना न्याय कर उनके भरोसे पर कायम रहता हैं ।