Wednesday , November 13 2024

शेयर बाजार: मंगलवार को गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 66000 के नीचे फिसला

वैश्विक बाजारों में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। आज ऑटो आईटी फार्मा एफएमसीजी मेटल रियल्टी एनर्जी इन्फ्रा और एफएमसीजी सभी सेक्टरों में गिरावट का रुझान देखा जा रहा है। सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी रिलायंस जेएसडब्लू स्टील एचडीएफसी बैंक एसबीआई पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स हैं। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को लाल निशान के साथ हुई। बाजार के सभी मुख्य सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 324.74 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 65,520.08 अंक और एनएसई निफ्टी 102.75 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,535.05 अंत पर बना हुआ है। एनएसई पर सुबह 9:30 बजे तक 884 शेयर हरे निशान में और 888 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा था। आज ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और एफएमसीजी के साथ सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड को 1927 में त्रिशूर, केरल में स्थापित किया गया था। यह कंपनी दक्षिणी राज्यों में रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग और ट्रेजरी संचालन सहित बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत सीरीज प्रदान करने में लगी हुई है। धनलक्ष्मी बैंक का शेयर मंगलवार दोपहर बीएसई पर 8.79 फीसदी या 2.56 रुपये की तेजी के साथ 31.69 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस शेयर का 52 वीक हाई 33.83 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 11.33 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप इस समय बीएसई पर 801.29 करोड़ रुपये था।

बीएसई पर टॉप गेनर और लूज़र

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड और एशियन पेंट्स लिमिटेड आज सेंसेक्स के टॉप गेनर्स रहे। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड सेंसेक्स में टॉप लूजर्स रहे। ब्रॉडर इंडेक्स में देखें तो बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में क्रमशः 1.20% और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.43% की बढ़ोतरी के साथ, ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे। शीर्ष मिड-कैप गेनर्स यूनियन बैंक और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड हैं, जबकि शीर्ष स्मॉल-कैप गेनर्स वास्कोन इंजीनियर्स लिमिटेड और थेमिस मेडिकेयर लिमिटेड हैं। 03 अक्टूबर 2023 को, बीएसई-लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण लगभग 319 लाख करोड़ रुपये है। इसी के साथ 179 स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर और 27 स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। आज अपर सर्किट में बंद पेनी स्टॉक्स की सूची इस प्रकार है। आगामी सत्रों के लिए इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

25 को खुला था आईपीओ

बता दें कि पोर्ट हैंडलिंग कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का 2,800 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 सितंबर को खुला था। इस पर 27 सितंबर तक बोली लगाने का मौका था। यह कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी है और देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है। जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सात फीसदी बढ़कर 878 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 68 फीसदी बढ़कर 322 करोड़ रुपये हो गया।

13 साल बाद आया आईपीओ

जेएसडब्ल्यू ग्रुप की किसी कंपनी का 13 साल बाद आईपीओ आया है। यह ग्रुप का तीसरा आईपीओ है। इससे पहले ग्रुप का आईपीओ साल 2010 में जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड का आया था। बता दें कि सज्जन जिंदल की अगुवाई वाले जेएसडब्लू ग्रुप का कारोबार सीमेंट, पेंट, वेंचर कैपिटल और स्पोटर्स में फैला हुआ है। जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर में ज्यादातर हिस्सेदारी सज्जन जिंदल और उनके परिवार की है। यह पूरा आईपीओ फ्रैश इश्यू होगा। जून 2023 तक कंपनी के नौ बंदरगाहों की स्थापित कार्गो हैंडलिंग क्षमता 158.43 एमटीपीए है।

मजबूत लिस्टिंग की थी उम्मीद

बता दें कि जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर की शानदार लिस्टिंग की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी। कंपनी के शेयर बीते रविवार को ग्रे मार्केट में 31 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। ऐसे में इसके शेयरों की लिस्टिंग 150 रुपये के करीब होने का अनुमान लगाया जा रहा था। शेयरों की लिस्टिंग शानदार हुई भी है।