Wednesday , November 13 2024

एशियन गेम्‍स 2023: एशियन गेम्‍स के 9वें दिन प्रीति ने दिलया ब्रॉन्‍ज

भारतीय दल ने के 9वें दिन अपने मेडल की संख्‍या 60 पहुंचा दी। भारत इस समय एशियन गेम्‍स 2023 की अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर काबिज है। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स के 9वें दिन भारत ने कुल 7 मेडल जीते। भारतीय दल को 10वें दिन भी कई इवेंट्स में मेडल जीतने की उम्‍मीद है। भारतीय दल ने एशियन गेम्‍स के 9वें दिन अपने मेडल की संख्‍या 60 पहुंचा दी। भारत इस समय एशियन गेम्‍स 2023 की अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर काबिज है। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स के 9वें दिन भारत ने कुल 7 मेडल जीते।
  भारत को 10वें दिन भी कई मेडल की उम्‍मीद है। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्‍स में मैच खेलेगी। इसके अलावा मुक्‍केबाजी, एथलेटिक्‍स और आर्चरी में भारत को दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। बैडमिंटन सहित अन्‍य खेलों में भी भारत को पदक की आस लगी रहेगी। याद दिला दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को बांग्‍लादेश को 12-0 से विशाल अंतर से मात दी थी। वहीं चिर-प्रतिद्वंद्वी और 8 बार की एशियन गेम्‍स गोल्‍ड मेडल‍िस्‍ट पाकिस्‍तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई। एशियन गेम्‍स इतिहास में पहला मौका है जब पाकिस्‍तान की टीम हॉकी सेमीफाइनल में पहुंचने से चूकी हो।