Wednesday , November 13 2024

शेयर बाजार: कमजोर शुरुआत से; सेंसेक्स 66350 से नीचे, निफ्टी 19800 से फिसला

सेंसेक्स 161.41 अंक नीचे 66266.68 पर और निफ्टी 36.7 अंक नीचे 19774.80 पर आज ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी 333 अंक गिरकर 44076 पर कारोबार कर रहा है। आज बीएसई मिड कैप 112 अंक गिरकर 32401 पर और बीएसई स्मॉलकैप 23 अंक गिरकर 38561 पर आ गया। वहीं क्रूड की कीमतों में आज शुरुआती कारोबार में 1.87 प्रतिशत का उछाल आया है। पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष और अमेरिका के खुदरा बिक्री आंकड़ों के उम्मीद से बेहतर रहने के बाद ऊंची ब्याज दर व्यवस्था की चिंताओं के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार की सुबह सपाट शुरुआत हुई। इस दौरान प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसला और 66,350 के नीचे कारोबार करता नजर आया।दूसरी ओर निफ्टी भी 19800 के नीचे पहुंच गया। कल बाजार में रही तेजी के बाद आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में बाजार गिरावट के साथ खुला। खबर लिखे जाने तक शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 161.41 अंक गिरकर 66,266.68 पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं निफ्टी भी 36.7 अंक फिसलकर 19,774.80 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 333 अंक टूटकर 44,076 पर ट्रेड कर रही है। BSE मिड कैप आज 112 अंक गिरकर 32,401 तो वहीं BSE स्मॉल कैप 23 की गिरावट के साथ 38,561 पर कारोबार कर रहा है।      

सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और सन फार्मा टॉप गेनर रहे। वहीं बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर टॉप लूजर रहे।        

निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर हिंडाल्को, सिप्ला सन फार्मा, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब के शेयर टॉप गेनर रहे।

वहीं बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज फिन्सर्व, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन, एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।        

अन्य बाजारों का क्या है हाल? एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल हरे निशान पर ट्रेड कर रहा था। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए थे।             

91 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.87  प्रतिशत उछलकर 91.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी मंगलवार को 263.68 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।            

सरकार ने घटाया विंडफॉल टैक्स सरकार ने कल देर रात ये जानकारी दी की विंडफॉल टैक्स को घटाया गया है। कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को आज से घटाकर 9,050 रुपये प्रति टन कर दिया है जो पहले 12,100 रुपये प्रति टन था। 

इसके अलावा सरकार ने डीजल के निर्यात पर SAED को वर्तमान में 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 4 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।