Wednesday , November 20 2024

विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन, रिश्वत लेता ASI गिरफ्तार

विजिलेंस ब्यूरो पंजाब ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम के दौरान शुक्रवार को थाना दिढ़बा, जिला संगरूर में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर (ए.एस.आई.) बिक्कर सिंह (नंबर2365/संगरूर) को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुलजिम को बलजीत सिंह निवासी गांव तूरबंजारा, तहसील दिढ़बा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर काबू किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से सम्पर्क कर बताया कि उक्त ए.एस.आई. बिक्कर सिंह उसके जानकार गुरविन्दर सिंह की दिढ़बा थाने में दर्ज एक केस में आगामी जमानत कराने में मदद करने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक पड़ताल करने के उपरांत विजिलेंस ब्यूरो पटियाला रेंज ने जाल बिछाया और उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्त्ता से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई. बिक्कर सिंह के खिलाफ विजिलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।