Wednesday , November 27 2024

बिग बॉस ने एक बार फिर किया कंटेस्टेंट्स का तबादला!

बिग बॉस सीजन 17 में आए दिन कोई न कोई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस बार बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के साथ ऐसा गेम खेला है जिसमें वह फंसते हुए नजर आ रहे हैं। 1 महीने में तीसरी बार बिग बॉस ने घरवालों के मकान की अदला-बदली कर दी जिससे घर में तहलका मच गया।

बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत से ही शो में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। सलमान खान के शो में इस बार कंटेस्टेंट का काम सिर्फ दम लगाकर नहीं चल रहा है, बल्कि उन्हें दिल और दिमाग से भी खेलना पड़ रहा है।

इस शो को टीवी पर ऑनएयर हुए लगभग 1 महीना हो गया है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी खुद बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ मिलकर खेल रहे हैं। इसलिए वह सिर्फ अपने फेवरेट को बायस्ड होकर सपोर्ट ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि घरवालों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काते हुए भी नजर आ रहे हैं।

एक महीने में तीसरी बार बिग बॉस ने घरवालों का तबादला किया है। इस तबादले के बाद अंकिता-विक्की तो एक-दूसरे से जुदा हुए ही, लेकिन कई और सदस्य हैं, जिन्हें बिग बॉस ने एक-दूसरे से अलग कर दिया।

बिग बॉस के दिल-दिमाग मकान में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

इस बार बिग बॉस के घर में तीन मकान है, जिसमें छह-छह कंटेस्टेंट हैं। दिल के मकान में जहां दोनों कपल और ईशा और अभिषेक थे, तो वहीं दिमाग के मकान में मुनव्वर, मनारा, खानजादी, रिंकू, जिगना वोरा और नाविद रह रहे थे। इसके अलावा दम के मकान में अरुण, तहलका, अनुराग डोभाल, सना रईस खान और समर्थ जुरेल रह रहे थे।

हालांकि, बिग बॉस एक बार फिर से गेम में ऐसा ट्विस्ट लेकर आए, जिससे घर में बवाल मच गया। बिग बॉसने इस बार अंकिता और सबसे ज्यादा घर में दिमाग चलाने वाले विक्की जैन को भी एक-दूसरे से जुदा कर दिया, तो वहीं मनारा और मुनव्वर की जोड़ी भी टूट गयी।

बिग बॉस के तबादले के बाद अब दिल के मकान में जहां अंकिता, मुनव्वर, ईशा, समर्थ, जिगना और रिंकू पहुंच चुके हैं, तो वहीं दिमाग के मकान में अनुराग डोभाल, अरुण माशेट्टी, विक्की जैन, सना रईस, खानजादी और तहलका आ गए हैं।

दम के मकान में बिग बॉस ने इन कंटेस्टेंट को किया शिफ्ट

बिग बॉसके तीसरे मकान में पिछले तीन हफ्ते  अनुराग डोभाल, तहलका भाई और अरुण माशेट्टी रहते थे, लेकिन यही मकान सबसे ज्यादा शांत था। हालांकि, अब दम के मकान में मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और नाविद की शिफ्टिंग हो चुकी है।

ऐसे में देखना ये है कि दम के मकान में आए घरवाले क्या कमाल करते है। वीकेंड के वार में टाइगर 3 एक्टर सलमान खान ने ऐश्वर्या से लेकर विक्की और खानजादी से लेकर मनारा चोपड़ा तक कई कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाई थी। बीते हफ्ते दिवाली की वजह से घर में कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ।