महेंद्रगढ़ जिला राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही है तथा प्रतियोगिता में सऊदी अरब अमिरात, ओमान, यूएई की टीमें भाग ले रही हैं। वीरवार को स्कूल प्रांगण में 11 बजे बतौर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने विभिन्न प्रदेशों से पहुंची टीम खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली।
महेंद्रगढ़ के अटेली रोड पर स्थित राव जयराम स्कूल में वीरवार से सीबीएसई की चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की लड़कियों की अंडर-19 खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला हरियाणा के एमआर झज्जर व चित्रकूट बैंग्लोर की टीमों के बीच हुआ। बैंग्लोर ने झज्जर की टीम को एक पारी व 8 प्वाइंट से एकतरफ मात दी। दूसरा मुकाबला देहरादून व केरला टीमों के बीच हुआ जिसमें केरला की टीम ने देहरादून को एक प्वाइंट से हराया।
महेंद्रगढ़ जिला राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही है तथा प्रतियोगिता में सऊदी अरब अमिरात, ओमान, यूएई की टीमें भाग ले रही हैं। वीरवार को स्कूल प्रांगण में 11 बजे बतौर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने विभिन्न प्रदेशों से पहुंची टीम खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली।
मुख्यातिथि व पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने ध्वजारोहण करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विभिन्न प्रदेशों से पहुंची टीमों ने अपने ध्वज के साथ मुख्यातिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। देशभर से 40 टीमें भाग 500 खिलाड़ी एवं उनके प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी के बाद अपने प्रदेशों के ध्वजों के साथ खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की खेली नीति के कारण आज पूरे प्रदेश के खिलाड़ी विश्वभर में अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal