Thursday , November 28 2024

रेलवे में यहां अपरेंटिस पदों पर निकली बंपर भर्ती

उत्तर मध्य रेलवे, आरआरसी प्रयागराज ने विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस को 1664 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2023 तक है।

NCR RRC Prayagraj शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ एसएससी/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

NCR Prayagraj आयु सीमा

आरआरसी प्रयागराज में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

NCR RRC Prayagraj Various Post आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रपये है, जबकि एससी/एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करना होगा।