Thursday , November 14 2024

बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘डंकी’

साल 2023 अंतिम पड़ाव पर है। दिसंबर के लास्ट टर्म में रिलीज हुई फिल्म ‘डंकी’ से शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) फैंस को एंटरटेन कर पाने में एक हद तक कामयाब रहे हैं। इस मूवी में उनके गेटअप के साथ ही पंजाबी कैरेक्टर ‘हार्डी’ को काफी पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ ने धीमी शुरुआत की, लेकिन आने वाले दिनों में इसने रफ्तार पकड़ी है।

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ‘डंकी’ कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक सोशल मैसेज भी छिपा है। हालांकि, ये फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसा कलेक्शन नहीं कर रही है, लेकिन लोगों का मनोरंजन करने में पीछे भी नहीं है। कमाई में उतार-चढ़ाव के बीच ‘डंकी’ का 9वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है।

दूसरे शुक्रवार ‘डंकी’ ने की इतनी कमाई

फिल्म ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘डंकी’ की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। वीकडेज में बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ने वाली इस फिल्म के शुक्रवार के कलेक्शन में भी गिरावट देखने को मिली है। ‘डंकी’ ने 9वें दिन 7.25 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म का अब तक का लोएस्ट कलेक्शन है।

‘डंकी’ का अब तक का कलेक्शन

  • पहला दिन- 29.2 करोड़
  • दूसरा दिन- 20.12 करोड़
  • तीसरा दिन- 25.61 करोड़
  • चौथा दिन- 30.7 करोड़
  • पांचवां दिन- 24.32 करोड़
  • छठा दिन- 11.56 करोड़
  • सातवां दिन- 10.5 करोड़
  • आठवां दिन- 8.21 करोड़

पहले वीक का टोटल कलेक्शन- 160.22 करोड़

क्या है ‘डंकी’ की कहानी?

‘डंकी’ उन पांच दोस्तों की कहानी है, जो कनाडा जाना चाहते हैं, उनके पास वीजा नहीं है। ऐसे में वो इललीगल तरीके से वहां पहुंचने का बंदोबस करते हैं। डंकी फ्लाइट का मतलब होता है किसी एक देश में जाने के लिए छोटी-छोटी जगहों पर चोरी-छुपे वहां तक जाने का रास्ता बनाना। फिल्म में दिखाया गया है कि हार्डी अपनी गैंग के साथ कनाडा पहुंच तो जाता है, लेकिन वापस लौटने में उन्हें परेशानी होती है।

पहली बार शाह रुख-तापसी की दिखी जोड़ी

पहली बार फैंस को शाह रुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी देखने को मिली है। कहानी के अलावा ये एक फैक्टर है, जिस कारण लोग इस जोड़ी का कमाल पर्दे पर देखना पसंद कर रहे हैं।