सस्ते दाम पर कार बेचने के नाम पर शातिरों ने एक व्यक्ति से करीब 10 लाख रुपये ठग लिए। शातिरों ने व्यक्ति से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया था। धोखाधड़ी का पता चलने पर व्यक्ति ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। व्यक्ति ने मामले की शिकायत सदर थाना में दी है। पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार निवासी गांव रोपा डाकघर धौणकोठी जिला बिलासपुर ने बताया है कि एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप के माध्यम से उससे संपर्क किया। उसने अपना नाम दीपक गोयल निवासी हरिद्वार उत्तराखंड बताया। उस व्यक्ति ने एक क्रेटा कार को सस्ते दाम पर बेचने का लालच दिया, जिस पर उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में करीब 10 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद वह कार की डिलीवरी देने में आनाकानी करने लगा। जब भी पैसे वापस मांगने की बात की तो उसने गाली-गलौज किया और धमकियां दीं। अब उसका मोबाइल बंद आ रहा है। उधर, एएसपी शिव कुमार चौधरी ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal