Saturday , April 12 2025

केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश होंगे या नहीं? अभी तय नहीं

इस मामले में उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम में मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि वह कानूनी राय ले रहे हैं और राय के अनुसार वह अगला कदम उठाएंगे। इस कारण उनके ईडी के समक्ष पेश होेने के बारे में बृहस्पतिवार सुबह ही तस्वीर साफ होगी। उधर उनका बृहस्पतिवार को गोवा जाने का कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कथित शराब घाेटाले में ईडी के समक्ष पेश होेने के संबंध में संकेत नहीं दिए। इस मामले में उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम में मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि वह कानूनी राय ले रहे हैं और राय के अनुसार वह अगला कदम उठाएंगे। इस कारण उनके ईडी के समक्ष पेश होेने के बारे में बृहस्पतिवार सुबह ही तस्वीर साफ होगी। उधर उनका बृहस्पतिवार को गोवा जाने का कार्यक्रम है।

ईडी ने पिछलेे दिनों मुख्यमंत्री को 18 जनवरी को पेश होने के संबंध में समन भेजा था, लेकिन अभी तक उनके पेश होने के बारे में संकेत नहीं मिले हैं। आम आदमी पार्टी के नेता कई दिनों से कह रहे हैं कि ईडी के समन के संबंध में मुख्यमंत्री वकीलों से राय ले रहे हैं।

इसी तरह मुख्यमंत्री ने भी बुधवार को मीडिया को बताया कि वह कानूनी राय ले रहे हैं। इसके अलावा आप ने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को बृहस्पतिवार सुबह नई दिल्ली इलाके में किसी भी जगह जुटने का संदेश नहीं भेजा है। लिहाजा पिछले तीन बार की तरह मुख्यमंत्री के ईडी के समक्ष पेश होने की संभावना कम दिखाई दे रही है।

मुख्यमंत्री इससे पहले आए ईडी के तीन समन पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने तीनों बार ईडी को लिखित में जवाब भेजकर उसके समन को गैर कानूनी करार दिया। उन्होंने तीनों बार कहा कि ईडी के समन में उनको तलब करने का कारण स्पष्ट नहीं है। वह जब अपनेे समन में स्थिति स्पष्ट कर देगी तब वह उसके समक्ष पेश होेनेे के बारे में विचार करेंगे। उन्होंने पिछली बार ईडी से लिखित में सवाल भेजने का भी सुझाव दिया था।