Thursday , November 14 2024

उत्तराखंड: गांधी पार्क में मौन उपवास पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गांधी पार्क में मौन उपवास पर बैठे। उन्होंने टिहरी बांध विस्थापितों को भूमिधारी का अधिकार देने की मांग की है।

गुरुवार को गांधी पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा सरकार टिहरी विस्थापितों का उत्पीड़न करने का काम कर रही है। कांग्रेस विस्थापितों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।