Thursday , November 14 2024

कानपुर: इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर की दुकान में लगी आग, शार्ट सर्किट से हुआ हादसा

कानपुर देहात में राजपुर के बैलाही बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट सर्किट से शुक्रवार रात एक बजे आग लग गई। जब तक लोगों को जानकारी होती और आग पर काबू पाया जाता। तब तक बगल के फर्नीचर के शोरूम तक आग पहुंच गई।

दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों दुकानों का करीब 70 लाख कीमत का सामान जल कर राख हो गया। राजपुर कस्बे के आफताब खां की बैलाही बाजार में इलेक्ट्रिक की दुकान है। दुकान के बगल में आफताब के छोटे भाई आसिफ खां का फर्नीचर का शोरुम और गोदाम है।

शुक्रवार रात एक बजे इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने फर्नीचर शोरूम और गोदाम को चपेट में ले लिया। आग की भयानक लपटे उठती देख चीख पुकार मच गई। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

कई जगह से बुलाई गईं दमकल की गाड़ियां
घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। रात डेढ़ बजे के करीब सिकंदरा से दमकल की गाड़ी मौके पर आईं। इसके बाद माती से दमकल की गाड़ी बुलाई गई। दमकल की गाड़ियों ने करीब पांच बजे आग पर काबू पाया।

आग लगने के सही कारणों की जांच शुरू
दुकानदार आफताब व आसिफ ने दोनों दुकानों का 70 लाख कीमत का सामान जल कर राख होने की जानकारी दी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।