सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर एक बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 25 तीर्थ यात्री घायल हो गए। बस में सवार कुल 65 लोग रामेश्वरम तीर्थ जा रहे थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल तीर्थ पंडा समेत चार को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बस्ती सहित तीन जिलों से एक स्लीपर बस पर सवार होकर तीर्थ यात्री रामेश्वरम दर्शन के लिए जा रहे थे। बुधवार की रात सवा दो बजे करीब बस मारकुंडी घाटी की दूसरे मोड़ पर पहुंची थी, कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना को लेकर मौके पर चीख- पुकार मच गई। दुर्घटना होते ही सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लोढ़ी चौकी और गुरमा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां राहगीरों की मदद से एंबुलेंस के जरिए 25 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
ये लोग हुए हैं जख्मी
घायलों में चतुर्भुज (40) वर्षीय निर्मला (55), श्रीकांति (60), भीम उपाध्याय (32) पुजारी शर्मा (62), सुभाष राय (61), सावित्री बोईन(60), रामसकल (65), शंभू (65), दयाराम (55), कृष्णा (64), सूर्यनारायण(65), प्रमिला (51), शीला (50), विजय (63), रामचंद्र (65), रविंद्र नाथ (65), कमलावती (64), विवेक (19), कपिल मुनि (65), जनक (60), गिरिजेश (55), मांडवी (56) , नेबुलाल (55) और सरोज (48) शामिल हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
तीर्थ पंडा चतुर्भुज, निर्मला, दिनेश, भीम उपाध्याय समेत चार लोगों को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सीओ नगर राहुल पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।