Wednesday , April 9 2025

अयोध्या और दिल्ली के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट को किया डायवर्ट

13 अप्रैल को अयोध्या और दिल्ली के बीच चलने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 2702 को चंडीगढ़ डायवर्ट किया गया। इंडिगो प्रवक्ता के अनुसार, दिल्ली में खराब मौसम के कारण यह कदम लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन ने एक गो-अराउंड क्रियान्वित किया जो मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप है। इससे पहले फ्लाइट के डायवर्ट पर यह कहा जा रहा था कि ईंधन की कमी के कारण यह कदम उठाया गया है। इसपर इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि विमान को वैकल्पिक हवाई अड्डे पर ले जाने के लिए हर समय पर्याप्त ईंधन था।