उत्तर प्रदेश के एटा में शुक्रवार की सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन पलट गई। हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर रेफर किया गया है। तेज रफ्तार की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है।
हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज-राई रोड पर स्थित रामसरन डिग्री कॉलेज के पास हुआ। वैन वीरपुर और बिलसड के बच्चों को लेकर आ रही थी। बच्चे जूनियर मॉडल स्कूल में पढ़ाई करते हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने हादसे की जानकारी ली।