ओबरा तापीय परियोजना की तीन इकाइयां बीती रात एक के बाद एक बंद होने से परियोजना का उत्पादन लुढ़क गया। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे ओबरा परियोजना की दो सौ मेगावाट वाली दसवीं इकाई ब्वायलर ट्यूब लीकेज के कारण बंद हो गयी।
इससे पहले कि अभियंता कुछ समझ पाते देर रात करीब सवा एक बजे परियोजना की तेरहवीं इकाई तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गयी। वहीं महज अगले कुछ घंटों में परियोजना की ग्यारहवीं इकाई ब्वायलर ट्यूब लीकेज के कारण सुबह करीब पौने चार बजे बंद करनी पड़ी।
एक के बाद एक तीन इकाइयों के बंद होने से सूबे के कई हिस्सों में लोगों को आपात बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। लेकिन प्रबंधन ने अथक प्रयास के बाद तेरहवीं इकाई से सुबह चार बजे तक उत्पादन शुरू कर ग्रिड से जोड़ दिया।
इसके साथ ही नौवीं इकाई से भी उत्पादन शुरू होने से प्रबंधन ने राहत की सांस ली। समाचार लिखे जाने तक परियोजना की उत्पादनरत नौवीं इकाई 96 मेगावाट, बारहवीं इकाई से 98 मेगावाट और तेरहवीं इकाई से 103 मेगावाट उत्पादन हो रहा था।